Karwa Chauth 2020: कुंवारी लड़कियां करवा चौथ पूजा विधि, ऐसे तोड़े करवा चौथ व्रत | Boldsky

2020-11-02 5

कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी त‍िथ‍ि के द‍िन पड़ने वाला सुहाग‍िनों का व‍िशेष व्रत करवा चौथ इस बार 4 नवंबर यानी क‍ि बुधवार को है। यह व्रत व‍िवाह‍ितें पति की दीर्घायु के ल‍िए रखती हैं । कुंवारी लड़कियां और ऐसी लड़कियां जिनका विवाह तय हो गया है, वे भी करवा चौथ का व्रत करती हैं। अविवाहित लड़कियों को भी व्रत का पालन सामान्य नियामनुसार ही करना होता है लेकिन व्रत में पूजा से संबंधित कुछ नियम इनके लिए बदल जाते हैं। जो इनके व्रत को विवाहित महिलाओं के व्रत से अलग करते हैं। वीडियो में जानें करवा चौथ पर कुंवारी लड़कियां कैसे करें पूजा साथ ही चांद नहीं तारे को अर्घ्य देकर कैसे तोड़े व्रत ।

#KarwaChauth2020 #KarwaChauthPujaForUnmarriedGirls

Videos similaires